LIC की हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद HDFC AMC के शेयरों में तक़रीबन 6% की बढ़त

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। इस फैसले के बाद एचडीएफसी AMC के स्टॉक की खरीदारी बीते शुक्रवार को बढ़ गई।

कितना तक पहुंचा शेयर भाव: एचडीएफसी AMC का शेयर भाव बीएसई इंडेक्स पर 6.02 फीसदी या 129.10 रुपए बढ़कर 2275.25 रुपए के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी AMC का शेयर भाव 9 सितंबर 2021 को 3,363 रुपए के स्तर तक गया था, जो की 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। कंपनी का मार्केट कैपिटल कुल 48,525 करोड़ रुपए है।

एलआईसी ने बढ़ाई हिस्सेदारी: एचडीएफसी AMC में एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी पहले के 5.005 % से बढ़ाकर 7.026 % कर दी है। शेयर के हिसाब से बात करें तो एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 14,984,224 इक्विटी शेयर की है। अब तक एलआईसी की 10,674,583 इक्विटी शेयरों की हिस्सेदारी थी।

जानकारी के लिए बता दें कि एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुनाफे में पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 2.58 फीसदी की गिरावट आई थी। मुनाफा 359.75 करोड़ रुपये रह गया था।