ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया बयान, जानिए क्या है पूरी खबर

देशभर में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं राजधानी दिल्ली में भी मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीते सोमवार को बयान दिया।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए कुल सैंपल में से 81% सैंपल कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली सरकार के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 2 दिनों के भीतर जिनोम सीक्वेंसिंग किए गए 187 सैम्पलों में से 152 सैंपल ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं।

सत्येंद्र जैन ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि केंद्र ने समय पर विदेश से आने वाली फ्लाइट्स को रोक दिया होता तो आज दिल्ली में कोरोना की यह स्थिति नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में फ्लाइट्स को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा लगातार केंद्र से अनुरोध किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अन्य देशों में ओमिक्रोन के आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि ओमिक्रोन के मामलों में तेजी से इजाफा होता है और तेजी से गिरावट भी आती है।

दरअसल दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 6.5 प्रतिशत है, इस बीच आज होने जा रही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक बैठक में राजधानी में पाबंदियां बढ़ाई जा सकती हैं। राजधानी में कल 4099 नए कोरोना के मामले मिले है।