Health Tips : बालतोड़ की समस्या से हैं परेशान? तो अपनाएं ये टिप्स, दर्द से भी मिलेगी राहत

अगर शरीर पर किसी भी एक जगह भी बाल टूट जाए तो इससे आपको परेशानी हो सकती है। ऐसा होने से बाल टूटने वाली जगह पर गांठ बन जाती है जिसका शुरुआत में इसका पता नहीं चल पाता है। लेकिन जब यही गांठ धीरे-धीरे फोड़ा या फुंसी के रूप में उभरकर दिखने लगती है तो समस्या काफी बढ़ जाती है जो कि बेहद दर्दनाक भी हो सकता है। हालांकि इसका उपचार फुंसी निकलने के साथ ही शुरू कर देना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर समय के साथ इसमें पस या मवाद जमा होने लगता है और घाव बनने का भी खतरा बना रहता है। बाजार में आपको ऐसी कई तरह की दवाएं मिल जयेंगी जिन्हें खाने से फोड़ा सूख तो सकता है, लेकिन उन दवाओं के सेवन से साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। इसलिए घरेलू उपायों को अपनाकर इसे ठीक करना बेहतर होता है। इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता हैं। तो चलिए जानते हैं।

1. नीम का पेस्ट

बालतोड़ की समस्या होने पर आप नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर इसे फोड़े-फुंसी वाली जगह पर लगा सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो किसी भी तरह से इन्फेशन को फैलने से रोकते हैं।

2 अरंडी का तेल

अरंडी का तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। आप इस तेल को रूई या कॉटन कपड़े पर तेल की कुछ बूंदे डाल लें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। फिर थोड़ी देर बार हल्के हाथ से उस जगह को पानी से धुल लें। ऐसा करने से बालतोड़ की समस्या में राहत मिलती है।

3. हल्दी

किसी भी तरह के दर्द में आराम पाने के लिए हल्दी एक बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि है। बालतोड़ की समस्या होने पर इन्फेक्टेड एरिया पर हल्दी का लेप लगाएं। इससे आपको राहत मिल सकता है।

4. मेहंदी का लेप

बालतोड़ में होने वाली जलन को दूर करने के लिए आप मेहंदी का लेप लगा सकते हैं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।