पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में फिर शुरू हुई सुनवाई

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में में बीते तीन दिनों से हो रहे सियासी उफान और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर फिर शुरू हुई सुनवाई हो चुकी है। इमरान खान के सामने पूरा विपक्ष खड़ा हुआ है और फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। जहां इस मामले कि सुनवाई जारी है।

पाकिस्तान मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, विपक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की सुनवाई फुल कोर्ट बैंच से कराने की मांग की है। पीएमएल-एन के नेता शाहबाज शरीफ का कहना है कि यदि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कानूनी अड़चन थी तो स्पीकर ने इसको आठ मार्च को क्यों स्वीकार किया था।

अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के लिए नेशनल असेंबली में विपक्ष के डिप्टी स्पीकर के फैसले के खिलाफ मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सभी पार्टियों को कि राय जानने की बात कही थी। अब इस मामले की आज भी सुनवाई होनी है।

पाकिस्तान की मीडिया में इस मुद्दे पर जारी बहस के बीच ये बात सामने निकलकर आई है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही इस मामले में फैसला लेने में देर कर दी है। अगर इस मामले में और अधिक देर की गई तो ये पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं होगा।

इस दौरान बहस में शामिल अन्य मेहमानों का कहना था कि पाकिस्तान के बनने से लेकर अब तक कई मर्तबा इस तरह की स्थिति देश में बनी है। जब लोकतंत्र और संविधान का मजाक बनाया गया और फिर समय निकलने के साथ हम आगे बढ़ गए।