गर्मी ने मचाई तबाही, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

देश के कई राज्यों में गर्मी ने तबाही मचा रखी हैं, भीषण गर्मी से हर कोई परेशान नजर आ रहा है। लोगों को भीषण गर्मी और हीट वेव का सामना करना पड़ रहा है. कई राज्यों में तापमान लगातार बड़ रहा है

अगर दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में रहने वाले लोग अब 44 डिग्री सेल्सियस तापमान वाला टॉर्चर झेल रहे हैं सफदरजंग वेधशाला ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. इससे पहले 18 अप्रैल, 2010 को दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं, मौसम विभाग ने आज उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी जारी की है.

कब मिलेगी राहत?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 2 मई तक और पूर्वी भारत में 30 अप्रैल तक लू चलेगी. जबकि, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार से लू के समाप्त  होने की संभावना है.

इसका प्रभाव उत्तर पश्चिमी भारत पर 1 मई से पड़ने की संभावना है. वहीं, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लिए राहत की खबर ये है कि यहां 2 से 4 मई के बीच गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि 2 से 4 मई तक इन राज्यों में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 

ऑरेंज अलर्ट?
मौसम विभाग के मुताबिक, इसका मतलब होता है बी प्रिपेयर्ड (BE PREPARED). यानि जैसे-जैसे मौसम खराब होता जाता है वैसे ही येलो अलर्ट को हटाकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया जाता है. इस अलर्ट के दौरान आसपास रहने वाले लोगों को उनके घरों में रहने की सलाह दी जाती है.