दिल्ली-एनसीआऱ में तेज़ बारिश बनी आफत ,कई जगह हुआ जलभराव
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। बिजली की तेज गड़गड़ाहट औऱ तेज हवाओं के बीच पारा 3 से 4 डिग्री तक गिर गया है। कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला है। दिल्ली और एनसीआर में तापमान में तेज गिरावट से लोगों ने राहत महसूस की है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर महीने में इस बार 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो सकती है। दिल्ली के साथ यूपी में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हिंडन एयरबेस, लोनी, दादरी में भी कई घंटों तक तेज बरसात हुई। हरियाणा में भी पानीपत, सोनीपत, झज्जर समेत ज्यादातर जिलों में सुबह के वक्त बारिश का कहर ज्यादा देखने को मिला। राजस्थान के भी कई इलाकों में यही नजारा रहा। वेस्ट यूपी में मुजफ्फरनगर, डिबाई, अलीगढ़, बड़ौत, बागपत जैसे तमाम क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है, जिससे पारा तेजी से नीचे गिरा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पिछले 12 वर्षो में सबसे कम बारिश अगस्त में हुई। दरअसल, मॉनसून देश में 1 जून को आता है और 30 सितंबर तक रहता है। जून में 10 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी वहीं जुलाई और अगस्त में बारिश 24 प्रतिशत कम रही है।