NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जल्द देखने को मिलेगी फिल्म Hera Pheri3, जाने प्रोड्यूसर Firoz Nadiadwala ने क्या कहा?

बॅालिवुड में कुछ ऐसी फिल्में बनी हैं जिन्होंने फैंस के दिलों पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है । उन्ही फिल्मों में से एक है ‘हेराफेरी’ (Hera Pheri)। बता दें अभी तक ‘हेराफेरी के दो पार्ट बन चुके हैं ‘हेराफेरी’ (Hera Pheri) और ‘फिर हेराफेरी’ (Phir Hera Pheri)। दोनों फिल्मों को लोगों ने खूब प्यार दिया कारण साफ है अभिनेताओं की जादुई तिगड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) स्टारर फिल्म ने सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट ला दी थी। आज भी लोग श्याम, बाबूराव और राजू के किरदार को नहीं भूल नहीं पाए हैं।

एक बार फिर लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। ‘हेराफेरी’ और ‘फिर हेराफेरी’ की बंपर सफलता के बाद मेकर्स ने घोषणा की है कि इस सीरीज की तीसरी फिल्म जल्द ही प्लोर पर लाई जाएगी, जिसमें एक बार फिर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी धमाल मचाते नजर आएंगे।

‘हेरा फेरी’ के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ( Firoz Nadiadwala ) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि फैंस को ‘हेराफेरी 3’ बहुत जल्द उसी स्टार कास्ट अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ देखने को मिलेगी और इसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्द ही की जाएगी। प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि फिलहाल कहानी को डेव्लप किया जा रहा है। इसमें कुछ चेंजेस किए जाएंगे। फिल्म की टीम इसके कुछ तौर-तरीकों पर काम कर रही है।

फिरोज नाडियाडवाला के बयान के बाद फैंस खुशी से झूमने लगे। ट्विटर पर फिल्म के मीम्स भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के सीन्स की वीडियो शेयर कर अपना-अपना रिएक्शन्स दे रहे हैं।

फैंस ने कुछ इस तरह दिखाया अपना प्यार