NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हिजाब विवाद : कर्नाटक में अगले तीन दिन तक सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश

कर्नाटक के कॉलेजों और स्कूल में हिजाब का मुद्दा दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा है। राज्य के मौजूदा हालात को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को सभी हाई स्कूलों और कॉलेज को अगले तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मामले से संबंधित सभी लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने अगले तीन दिन तक राज्य के सभी हाई स्कूल और कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है। दूसरी ओर हाई कोर्ट ने भी राज्य में हिजाब विवाद पर सुनवाई शुरू कर दी है। एक स्कूल से शुरू हुआ यह मुद्दा अब पूरे राज्य में फैल गया है। राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने राज्य के कई भागों में कॉलेज में हिजाब पहनने के पक्ष और विरोध में तेज होते प्रदर्शनों के बीच सभी पक्षों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को भी पुलिस को बल का प्रयोग करने को मजबूर नहीं करना चाहिए। राज्य के उडुपी, शिवमोगा, बागलकोट और अन्य भागों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में तनाव बढ़ने की वजह से पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है और इसी बीच गृह मंत्री द्वारा यह चेतावनी आई है।