हिमाचल प्रदेश: ऊना में पटाखे की फैक्ट्री में धमाके से 7 की मौत, 12 अन्य लोग हुए घायल
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक फैक्ट्री में विस्फोट होने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग झुलस गए हैं। एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने कहा कि फैक्ट्री में पटाखे बनाए जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में सभी महिलाएं शामिल हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई को ऊना के उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि यह घटना ऊना जिले के बाथू औद्योगिक क्षेत्र में हुई है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार मारे गए और घायल हुए ज्यादातर लोग प्रवासी मजदूर हैं।
Seven dead, 10 injured in explosion in factory where firecrackers were being made in Himachal Pradesh's Una district: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2022
आपको बता दें कि हादसा जिस फैक्ट्री में हुआ है वह बाथू इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद है। ब्लास्ट के कारणों की फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के दौरान वह अपनी मां के साथ फैक्ट्री में ही थी।
धमाका इतना जबरदस्त था कि बगल की फैक्ट्रियों के शीशे टूट गए। धमाका सुनने के बाद लोग दफ्तरों से बाहर निकले। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में कई लोगों की स्थिति बेहद गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों का दल राहत और बचाव कार्य में जुटा है।