हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का 87 की उम्र में देहांत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का आज गुरूवार को देहांत हो गया है। वे 87 साल के थे। उन्हें काफी समय से लम्बी बीमारी थी और पिछले दो महीनो से अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने दो बार कोरोना को भी मात दी थी। पिछले दो दिन से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिससे उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। गुरूवार की सुबह 3:40 पर शिमला के इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में उन्होंने आखरी सांस ली।

वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे थे और नौ बार विधायक भी रहे थे। वे पांच बार सांसद में भी चुने गए थे वर्त्तमान में सोलन जिले के आखरी विधयाक थे। इन सबसे यह अंदाज़ा लगाया जाता है कि राजनीती में उनके कदम बड़े थे।

शिमला के इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि “पिछले कुछ समय से वीरभद्र सिंह सर्दी-खांसी से पीड़ित थे, इस वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।”

वीरभद्र सिंह के नाम कई राजनीती रिकॉर्ड में दर्ज़ है। वह सांसद , केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री जेसे कई पद पर रह चुके थे।