NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हिमाचल प्रदेश: हादसे से कुछ मिनट पहले डॉक्टर ने ट्वीट की थी ये आखिरी फोटो, पुल पर गिरी चट्टानों से मारे गए 9 पर्यटक

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को हुए भू-स्खलन के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है। इन मरने वालों में जयपुर में गुर्जर की थड़ी में शांति नगर की निवासी 34 वर्षीय दीपा शर्मा भी थी।

वह पेशे से एक आयुर्वेदिक चिकित्सक थी और अपने घर पर ही क्लीनिक चलाती थी। वो एक ट्रेवलर में हिमाचल प्रदेश में घूमने गई थी।

आपको बता दें कि डॉ. दीपा हिमाचल प्रदेश की अपनी यात्रा को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं। इनमें अपने एक ट्वीट में अपने फोटो के साथ उन्होंने लिखा था कि प्रकृति मां के बिना जीवन कुछ भी नहीं है। इसके कुछ घंटों बाद ही डॉ. दीपा शर्मा प्रकृति की गोद में ही समा गईं।

डॉ दीपा शर्मा ने कुछ मिनट पहले ही एक फोटो शेयर की थी, जिसके शीर्षक में लिखा था “…हम भारत के उस आखिरी प्वाइंट पर खड़े हैं, जहां आम नागरिकों को जाने की आजादी है।”

डॉ दीपा शर्मा का यह आखिरी ट्वीट सोशल मीडिया पर काफ़ी देखा जा रहा है और यूजर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हस्तियां भी उनके यादगार लम्हे सोशल मीडिया पर शेयर कर उनकी आत्मा को शांति मिलने की प्रार्थना कर रहे है।