NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कृति सेनन के गाने पर हिना खान ने लगाए ऐसे ठुमके, फैंस को दिखाया ‘परम सुंदरी’ अवतार

मशहूर अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हिना को अपने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी। शो में उन्होंने ‘अक्षरा’ का किरदार निभाया था। आज भी वो फैन्स के बीच ‘अक्षरा’ के नाम से महशूर हुई हैं।

हिना खान के फोटो और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। हालही में हिना खान, ट्रेंड में चल रहे है गाने ‘परम सुंदरी’ पर डांस करती नज़र आ रही हैं। जिसे देख प्रशंसक घायल हो रहे है और जमकर खूब तारीफ कर रहे है।

हिना खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमे वे ‘परम सुंदरी’ पर डांस कर रही है। इस वीडियो में उनका लुक काफी कातिल और बेहद खूबसूरत है। लोग इनके लुक और डांस की खूब तारीफ कर रहे है।

उन्होंने ब्लू कलर का क्रॉप टॉप और ब्लैक स्कीनफिट स्कर्ट पहना हुआ है। वीडियो में उनका हेयर स्टाइल काफी शानदार और कुछ अलग लग रहा है। डांस में उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस जबरदस्त लग रहे हैं। कमेंट कर प्रशंसक ने इस डांस वीडियो में ‘परम सुंदरी’ कहा है।

https://www.instagram.com/reel/CSySLd1IavK/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो को अब तक 14 हज़ार से अधिक लाइक्स मिल चुके है। यह वीडियो वायरल हो रहा है।

हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर भी नज़र आ चुकी हैं। हालही में उनका सॉन्ग ‘बारिश बन जाना’ रिलीज हुआ है। जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।