बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर पहुंची हिंदू महिला, लोग रहे गए दंग
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गुरुवार को महाकाल मंदिर में उस वक्त खलबली मच गई जब एक महिला बुर्का पहनकर बाबा महाकाल के दर्शन करने महाकालेश्वर मंदिर पहुंच गई। उसे ऐसा देख वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए। जब सुरक्षाकर्मियों ने महिला से पूछताछ की तो उसने कहा वह ‘जिन्न’ के आदेश पर मंदिर में आई है। इसके बाद वहां तैनात पुलिस ने उसे दर्शन कराए।
जैसे ही महिला बुर्के में महाकालेश्वर मंदिर पहुंची तो उसे देख लाइन में लगे भक्त दंग रह गए। लोगों की सुरक्षा के लिए वहां तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की नजर भी उस पर पड़ी। उन्होंने महिला को उसी जगह रोक दिया, जहां वह थी फिर उससे पूछताछ की जाने लगी। इस बीच ये मामला मंदिर समिति अधिकारियों तक पहुंचाया गया। अधिकारियों को महाकाल के दर्शन की अनुमति दे दी। उसके बाद पुलिसकर्मी महिला को लेकर अंदर गए।
ऐसा कहा जा रहा है कि बुर्का पहनकर महाकालेश्वर मंदिर आने वाली महिला मुस्लिम नहीं थी बल्कि उसका नाम लक्ष्मी था जो राजस्थान के भीलवाड़ा की रहने वाली थी। साथ मे उसके उसकी मां और पिता भी दर्शन करने आए थे। पुलिस ने दर्शन कराने से पहले सभी की जांच की और पूछताछ के बाद दर्शन कराए।
मंदिर परिसर में तैनात महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि लक्ष्मी से लंबी पूछताछ की गई है। उसके बुर्का पहनने की वजह ने हैरान कर दिया। उसने कहा कि वह ‘जिन्न’ के आदेश पर बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर आई है। हालांकि, महिला के माता-पिता का कहना था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। लक्ष्मी कई दिनों से बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने की जिद कर रही थी। उसकी इच्छा पूरी करने के लिए परिवार उसे इस गेटअप में मंदिर ले आया।