NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इंडिया गेट से गायब हुई होलोग्राम प्रतिमा

इंडिया गेट पर नेताजी प्रतिमा होलोग्राम के गायब होने पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में टीएमसी सांसद सौगत रॉय भी शामिल रहें। नेताओं ने हाथ में प्ले कार्ड लेकर अपना विरोध दर्ज कराया और पूछा कि नेताजी को अंधेरे में क्यों रखा गया है?

पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवा चलने के कारण होलोग्राम प्रक्षेपण को बंद किया गया है। सरकारी अधिकारियों ने इन्हीं कारणों से पिछली बार 28-29 जनवरी को भी प्रक्षेपण बंद कर दिया था। तेज हवा से कथित तौर पर इंडिया गेट पर होलोग्राम पेश करने वाला उपकरण नीचे गिर गया था, जिसे बाद में ठीक कर दिया गया था। हालांकि, अगले दिन हवा की तेज गति के कारण स्टैंड एक बार फिर से गिर गया।

होलोग्राम के फिर से बंद होने के बाद (तेज हवाओं से इसे बचाने के लिए) टीएमसी सांसद मौके पर पहुंचे और पोस्टरों के साथ विरोध-प्रदर्शन किया, जिसमें लिखा था ‘ब्लैकआउट नेताजी’, ‘लेट देयर बी लाइट’ और ‘नेताजी को अंधेरे में क्यों रखा गया है’?

स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंडिया गेट पर 23 जनवरी को नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था।

दरअसल, हाल ही मे दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के इंडिया गेट पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था। प्रतिमा के अनावरण के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “भारत मां के वीर सपूत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्मजयंती पर पूरे देश की तरफ से कोटि-कोटि नमन।”