पाकिस्तानी संसद में कार्यवाही शुरू होते सदन 1 बजे तक के लिए स्थगित

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा हो गया। विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ और इमरान सरकार के मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला। इसके कारण 01 बजे तकसंदन में कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद जैसे ही स्पीकर ने पहले विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ से अपनी बात रखने को कहा। वैसे ही शहबाज ने अपनी बात रखनी शुरू की तो PTI के कुछ सांसद नारेबाजी करने लगे। शहबाज ने कहा- इमरान के गैरकानूनी काम को SC ने खारिज कर दिया है। अब SC के निर्देश के हिसाब से कार्यवाही होगी। इमरान खान के खिलाफ वोटिंग से पहले हंगामा शुरू हो गया।

इस दौरान स्पीकर ने विदेशी साजिश के मुद्दे पर बहस करने को कहा तो इस पर शहबाज शरीफ भड़क गए और उन्होंने कहा- इमरान सरकार के खिलाफ कोई विदेशी साजिश नहीं हो रही है।

वहीं, इमरान खान की तरफ से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा, कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले मायूस हैं, लेकिन उसका सम्मान करते हैं और कोर्ट के फैसले के मुताबिक ही संसद की कार्यवाही आगे बढ़ाई जा रही है। अविश्वास प्रस्ताव का विरोध कहना हमारा हक है। उन्होंने एक बार फिर विदेशी साजिश का आरोप दोहराया और कहा कि, इसकी जांच जरूरी है।

अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में कार्यवाही को लेकर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कुछ ही सांसद नेशनल असेंबली में मौजूद हैं। जबकि, विपक्ष की सीटें भरी हुई हैं। वहीं, नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के विदेश मंत्री और PTI नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है और इसका बचाव करना सरकार का कर्तव्य है।

उधर, इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान को लेकर के कुछ घंटे पहले, राष्ट्र के नाम एक संबोधन किया और अपने समर्थकों से रविवार शाम को उनके साथ सड़क पर उतरने का आग्रह किया।