वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय बर्फ डालना कितना फायदेमंद होगा

यूं तो आजकल सभी घरों में कपड़े वाशिंग मशीन से धोए जाते हैं! पहले की अपेक्षा यह काफी आसान कार्य हो गया है! पहले के जमाने में लोग हाथ से कपड़े धोते थे! मगर बारिश के मौसम में वॉशिंग मशीन में कपड़े धोना  भी एक मुश्किल काम हो जाता है!

सबसे बड़ी समस्या बारिश के मौसम में कपड़ों के साथ यह आती है कि उनमें सीलन बनी रहती है और कपड़ों से बदबू भी आती है! कपड़ों की बदबू को दूर करने का  लोगों के पास कोई तरीका नहीं होता है! इसलिए वह परेशान होते हैं! जो लोग पढ़ाई करते हैं या फिर ऑफिस में जाते हैं इस प्रकार के बदबूदार कपड़े पहनने से उन्हें भी शर्म आती है  मगर यहां पर हम आपको कुछ इस प्रकार के तरीके बता देते हैं जहां पर आप को इस समस्या का दोबारा सामना न करना पड़ेगा!

सबसे पहला काम आपने यही करना है कि आपको अपनी वॉशिंग मशीन की सफाई पूरी तरीके से कर लेनी है!

आपको बाहर ही नहीं बल्कि अंदर से भी सफाई करनी है! कुछ ऐसी जगह पर गंदगी भी वॉशिंग मशीन में जमी रहती है जो हमें ऊपर से दिखाई नहीं दे रही है! इसलिए वॉशिंग मशीन को अच्छे से साफ रखें! वॉशिंग मशीन को भी आप बेकिंग सोडा से साफ कर लीजिए!

इसके अलावा जब आप कपड़े धोते हैं तो दो चम्मच आप इन कपड़ों में  डिटर्जेंट के साथ बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं! इससे आपके कपड़ों की बदबू दूर हो जाएगी! जब भी हम ड्रायर में कपड़े सुखाते हैं तो कपड़े श्रिंक हो जाते हैं! इससे बचने के लिए लोग इसमें कुछ बर्फ डाल देते हैं! उसके पीछे थोड़ा सा साइंस है! जब आप यह उपाय करेंगे तो आप पाएंगे कि पहले की अपेक्षा कपड़े बहुत कम श्रिंक हुए हैं! जिन्हें प्रेस करना काफी आसान रहता है!