गर्भवती महिला के लिए कितना सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन? रिपोर्ट में हुआ खुलासा
कोरोना वैक्सीन गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है। एक अध्ययन से ऐसा पाया गया है कि वैक्सीन से गर्भ में पल रहे बच्चे के नाल को कोई नुकसान नहीं होगा। मंगलवार को अब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनकोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित अपने तरह के इस पहले अध्ययन से इसको और बल मिला है कि गर्भावस्था के दौरान कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाना सुरक्षित है।
अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के फिनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन में असिस्टेंट प्रोफेसर जेफरी गोल्डस्टीन ने कहा, ‘नाल हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स की तरह होता है। गर्भावस्था के दौरान अगर कुछ ग़़डब़़डी होती है तो आमतौर पर नाल में बदलाव देखने को मिलता है जिससे हम ग़़डब़़डी का पता लगा सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि हम ये बात साफतौर पर कह सकते हैं कि कोरोना वैक्सीन से नाल को नुकसान नहीं पहुँचता। बता दे कि ऐसा खासतौर पर देखा गया है कि वैक्सीन को लेकर गर्भवती महिलाओं में हिचक है।
नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर और अध्ययन रिपोर्ट की सह लेखक एमिली मिलर ने कहा, ‘हमारी टीम को उम्मीद है कि ये आंकड़े, जो अभी प्रारंभिक हैं, गर्भावस्था के दौरान वैक्सीन लेने से जुड़ी चिंताएं कम कर सकते हैं।’ अमेरिका के शिकागो शहर के एक अस्पताल में बच्चों को जन्म देने वाली टीका लगवाने वाली 84 गर्भवती और बिना टीका लगाए 116 गर्भवती महिलाओं पर यह अध्ययन किया गया। इनमें से ज्यादातर महिलाओं ने गर्भावस्था के दौरान फाइजर या मॉडर्ना की वैक्सीन लगवाई थीं।