NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एक ही दिन में दो – दो वर्ल्डकप कैसे जीता था वेस्टइंडीज ने? जाने

छोटे फोर्मट्स में वेस्टइंडीज़ के प्लेयर्स का बोलबाला रहा है। यही कारण है कि विश्व के हर लीग में इनकी डिमांड बहुत अधिक होती है। वेस्टइंडीज़ के लिए आज का दिन यानी 3 अप्रैल बहुत ख़ास है, आ ही के दिन वेस्टइंडीज़ ने एक ही दिन में दो – दो विश्वकप अपने नाम किया था। मजे की बात ये है कि वेस्टइंडीज़ ने ये दोनों विश्वकप कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर जीता। एक

एक विश्वकप वेस्टइंडीज़ के पुरुष टीम ने इंग्लैंड को आखिरी ओवर के जबरदस्त रोमांच के बाद हराया, वहीँ कुछ ही घंटे बाद वेस्टइंडीज़ की महिला टीम ने उसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को परास्त कर टी20 जीता। पुरुष टीम ने जहाँ रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया, वहीं महिला टीम को मैच जीतने के लिए थोड़ी काम मेहनत करनी पड़ी।

चार छक्के ने हिला दिया इंग्लैंड के गेंदबाज को

कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर विंडीज की टीम 156 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। आठवें नंबर पर उतरे ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर की पहली चार गेंदों पर एक के बाद एक छक्के जड़कर मैच को अपने कब्जे में कर लिया। बता दे कि इस ओवर के बाद इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने क्रिकेट से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लिया। हालाँकि, बाद में उन्होंने क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की।

इस मैच के बाद ही बेन स्टोक्स ने एक से एक बेहतरीन प्रदर्शन किया और कमाल के क्रिकेटर बनके उभरे। वर्तमान समय में वो दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। बेन स्टोक्स वहीँ खिलाडी हैं जिसपर पुणे सुपरजाइंट ने आईपीएल 2017 में सबसे अधिक 14.5 करोड़ रुपए में ख़रीदा था। उस टूर्नामेंट में बेन स्टोक्स मैन ऑफ़ दी टूर्नामेंट भी बने थे।