यूक्रेन युद्ध से S-400 समेत कई रक्षा सौदों पर क्या पड़ेगा असर, रूसी राजदूत ने दिया जवाब
यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला किए जाने के बाद पहली बार भारत में रूस के राजदूत डेनिस ओलिपोव ने मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने यूक्रेन में चल रहे युद्ध, भारत से संबंध और S-400 जैसे मसलो को लेकर अपनी बात रखी है। खारकीव में भारतीय छात्र नवीन की मौत पर ओलिपोव ने चिंता जताते हुए कहा कि हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का आश्वासन देते हैं। हम यूक्रेन में हुई भारतीय छात्र की मौत की जांच करेंगे।
उन्होंने कहा है कि हम खार्कीव समेत उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में भारतीय नागरिकों से लगातार संपर्क में हैं। हम एक सुरक्षित मार्ग बनाने पर काम कर रहे हैं।
S-400 पर क्या बोले ओलिपोव?
यूक्रेन में युद्ध शुरू करने की वजह से रूस पर दुनिया के तमाम देशों द्वारा तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। ऐसे में एयर डिफेंस सिस्टम S-400 में की खेप भारत आने देरी की आशंका को लेकर उन्होंने कहा कि भारत को S-400 की सप्लाई में किसी प्रकार कि दिक्कत नहीं दिख रही है। हमने प्रतिबंधों से निपटने के लिए तंत्र बनाया हुआ है। वैसे भी इस तरह के सौदे में प्रतिबंध किसी प्रकार से हस्तक्षेप नहीं कर सकते।
यूक्रेन युद्ध और भारत को लेकर क्या बोले ओलिपोव?
ओलिपोव ने कहा कि रूस यूनाइटेड नेशंस में भारत के संतुलित रवैए के लिए भारत का आभारी है। भारत हालात की जटिलता को अच्छे तरीके से समझता है। हम भारत से उम्मीद करते हैं कि वह अपने स्टैंड पर कायम रहेगा।