NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पाकिस्तान के हरनई में भीषण भूकंप; 20 लोगों के मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनई इलाके में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हादसे में अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 150 लोग घायल हैं।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके अल सुबह 3.30 बजे महसूस किए गए हैं।

भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा आसपास के कई जिलों में भी जान माल के नुकसान की आशंका है।

भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और आसपास के कई जिलों में नुकसान की बात सामने आ रही है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक भी हादसे में करीब 20 लोगों की जान गई है।

आपको बता दें कि हरनई पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पड़ता है। लोगों की मदद और बचाव कार्य के लिए क्वेटा से भारी मशीनरी रवाना कर दी गई है। इनके दो से तीन घंटे में हरनई पहुंचने की संभावना है। फिलहाल घायल लोगों का हरनई के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।