बिहार में बेरोज़गारों की संख्या में भारी इज़ाफ़ा, इनमें 78 फ़ीसदी कर चुके हैं बीए-एमए की पढ़ाई पूरी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं गवां रहे हैं।
उन्होंने बिहार में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बिहार बेरोजगारी का मुख्य केंद्र है। बेरोज़गार होने वाले की संख्या में 78 फ़ीसदी ऐसे लोग है जो ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट हो चुके है।
उन्होंने कहा कि 16 वर्षों की NDA सरकार बेरोजगारी बढ़ाने के एक सूत्रीय कार्यक्रम पर ही कार्य कर रही है। NDA सरकार का 19 लाख नौकरियाँ देने का वादा था लेकिन अब उस पर कोई चर्चा ही नहीं। इन्होंने युवाओं को ठग लिया।
बिहार बेरोजगारी का मुख्य केंद्र है।78% बेरोजगार ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट वाले।
16 वर्षों की NDA सरकार बेरोजगारी बढ़ाने के एक सूत्रीय कार्यक्रम पर ही कार्य कर रही है। NDA सरकार का 19 लाख नौकरियाँ देने का वादा था लेकिन अब उस पर कोई चर्चा ही नहीं। इन्होंने युवाओं को ठग लिया pic.twitter.com/yxbASPU2s1
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 5, 2021
वहीं लंबे अरसे से नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मियों को प्रोन्नति से वंचित किया हुआ है।सरकार को संविधान सम्मत न्यायसंगत निर्णय लेकर सभी वंचित/योग्य कर्मियों को अविलंब प्रोन्नति देनी चाहिए।
साथ ही सेवानिवृत/मृत कर्मियों को भी भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति देने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ है।