महारानी एलिज़ाबेथ-II की अंत्येष्टि के प्रसारण के लिए यूके में लगाई जाएंगी सैकड़ों स्क्रीन

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को किया जाएगा। उनका परिवार, राजनेता और दुनियाभर के तमाम नेता ब्रिटेन के समयानुसार 11 बजे उनकी अंत्येष्टि में शामिल होंगे। इस दिन बैंक-हॉलिडे रहेगा।

लंदन (ब्रिटेन) के वेस्टमिंस्टर आबे में महारानी एलिज़ाबेथ-II की सोमवार सुबह होने वाली राजकीय अंत्येष्टि कार्यक्रम के प्रसारण के लिए विभिन्न पार्कों में विशाल स्क्रीन लगाई जाएंगी।

इसके अलावा कई सिनेमाघरों में भी कार्यक्रम के प्रसारण के लिए तैयारी की जा रही है। पिछले 57-वर्षों में ब्रिटेन का पहला राजकीय अंतिम संस्कार सख्त प्रोटोकॉल और सैन्य परंपरा के तहत होगा।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आठ सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

महारानी का पार्थिव शरीर वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया है और उनके अंतिम संस्कार की रस्में सोमवार सुबह वेस्टमिंस्टर एबे में होंगी।