हुंडई इंडिया अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का नया वेरिएंट लॉन्च करने को तैयार

हुंडई इंडिया ने हाल ही में अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का नया वेरिएंट लॉन्च करने की घोषणा की है। बीते मंगलवार 2022 को इस मॉडल की नाइट एडिशन जल्द ही बाजार में उतारने की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक हुंडई इंडिया ने इसकी शुरुआती कीमत 13.51 लाख रखी है।

बता दें कि क्रेटा भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी भी रही है जो कि एक मिडसाइज एसयूवी है। हुंडई इंडिया ने हाल ही में इसके नाइट एडिशन के बारे में अनाउंसमेंट की है जो कि काफी बोल्ड और स्पोर्टी डिजाइन के साथ जल्दी ही बाजार में दिखने वाली है अनाउंसमेंट के दौरान हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक ( बिक्री विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने यह शब्द कहे “जैसा कि हम वास्तव में अपने ग्राहकों के अनुभवों को पूरे जीवन के दौरान समृद्ध करने में विश्वास करते हैं हमारे पास एसयूवी का एक विशाल पोर्टफोलियो है जो विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करता है नए युग के ग्राहकों के लिए हुंडई एसयूवी लाइफ जीने की सुविधा प्रदान करती है नई क्रेटा नाइट संस्करण के लॉन्च से हम एक बार फिर ग्राहकों को एसयूवी का एक रोमांचक विकल्प पेश कर रहे हैं जो वोल्ड और स्पोर्टी डिजाइन एन्हांसमेंट के साथ उनकी आकांक्षाओं से मेल खाता है

आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा के नए एडिशन की कीमतों के बारे में।

1.5L MPi Petrol 6MT S+ 13,51,200
1.5L MPi Petrol IVT SX(O) 17,22,000
1.5L V2CRDi Diesel 6MT 14,47,200
1.5L V2CRDi Diesel 6AT 18,18,000

ज्यादा स्पोर्टी लुक देने के लिए इस एडिशन में ब्लैक के साथ रेड रंग का भी इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट ग्रिल एंड बैक के साथ-साथ इंटीरियर में भी ग्लौसी ब्लैक कलर के साथ रेड हाईलाइट का प्रयोग किया गया है। इस एडिशन को खासकर युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उम्मीद है कि इससे हुंडई की सेल्स पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है।