NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘सीएम पद सँभालने को तैयार हूँ, मेरा लक्ष्य केरला में भाजपा की सरकार बनाना’: ‘मेट्रो मैन’ ई. श्रीधरन

‘मेट्रो मैन’ के नाम से प्रशिद्ध ई. श्रीधरन अगले हफ्ते भाजपा में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में आ जाएंगे। इस बाबत उन्होंने बात करते हुए कहा कि केरला में उनका लक्ष्य भाजपा की सरकार बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी अगर चाहेगी तो वे चुनाव भी लड़ेंगे और सीएम पद भी संभालेंगे।

ई श्रीधरन ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि मुख्यमंत्री बनकर केरला में आधारभूत संरचना को मजबूत करू, और राज्य को कर्ज के जाल से मुक्त करू। ई. श्रीधरन ने कहा कि वे राज्यपाल का पद नहीं लेंगे, क्योंकि वो एक संविधानिक पद है और उसके अंतर्गत कोई भी शक्ति नहीं हैं, जिससे की वो राज्य के विकास में योगदान दे सके।

गौरतलब है कि ‘मेट्रो मैन’ ई. श्रीधरन को दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट का जनक माना जाता है। दिल्ली मेट्रो के लगभग हर फेज का काम उन्होंने समय से पहले पूरा कर दिया। 2019 में उन्होंने लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट से स्वास्थ कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था।

केरल के पोन्नाली में रह रहे श्रीधरन ने फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि ‘कर्ज के जाल में फंसे’ राज्य की वित्तीय दशा सुधारने के लिए वित्त आयोग का भी गठन किया जाएगा.उन्होंने कहा, ‘‘आज राज्य कर्ज के जाल में फंसा है. बहुत सारा उधार है. प्रत्येक मलयाली पर आज 1.2 लाख रुपये का कर्ज है. इसका मतलब है कि हम दिवालिया होने की तरफ बढ़ रहे हैं और सरकार अब भी उधार ले रही है. राज्य की वित्तीय हालत सुधारने की जरूरत है और हम इसका समाधान निकालेंगे.”


ये भी पढे: कांग्रेस ने कर दिया ऐसा वादा, जिसे भाजपा ने करार दिया ‘लव जिहाद’


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp