NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मैंने ‘प्रोफेशनल्स कांग्रेस’ के अध्यक्ष पद से पिछले महीने ही दे दिया इस्तीफा: शशि थरूर

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पिछले महीने ही ‘अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस’ के प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जो सवाल कर रहे हैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने प्रोफेशनल्स कांग्रेस (AIPC) अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दिया।’’

बकौल रिपोर्ट्स, थरूर ने कांग्रेस के ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के सिद्धांत के तहत यह पद छोड़ा है।

वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी 30 नवंबर को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफा दिया था। गौरतलब है, मल्लिकार्जुन खड़गे भी कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं।

खड़गे और थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार हैं। यदि पार्टी के इन दोनों नेताओं में से कोई भी अपना नामांकन वापस नहीं लेते हैं, तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसमें 9,000 से अधिक डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) मतदान करेंगे। मतगणना 19 अक्टूबर को होगी।