विराट के रिकॉर्ड को मैं 10 मैचों में ओपनिंग करके तोड़ दूंगा, जाने किस खिलाडी ने कही ये बात

राजस्थान रॉयल्स और भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हमेशा अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के साथ अपने पर्पल कैप को एक्सचेंज किया था। अब चहल ने अपने मजाक के जरिए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, क्योंकि उन्होंने कहा है कि वह जोस बटलर के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि वह स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे चहल और बटलर नेट्स में अपनी विपरीत भूमिकाओं में नजर आए थे। आईपीएल 2022 में 31 वर्षीय चहल ने अब तक 13 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप की रेस में वह बने हुए हैं। वहीं, जब से चहल ने राजस्थान रॉयल्स को ज्वाइन किया है तबसे वह अक्सर जोस बटलर के साथ मस्ती मजाक करते नजर आते दिखाए पड़ते हैं।

क्रिकइंफो को दिए एक वीडियो इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल ने कहा कि, “मुझे अगर ओपनिंग करने का मौका मिलता, तो मैं सिर्फ ओपनर जोस बटलर ही नहीं, बल्कि सारे रिकॉर्ड तोड़ देता। मुझे लगता है कि विराट कोहली भैया का रिकॉर्ड (973 रन) भी मेरे लिए ही बना है। मैं बहुत जल्द ही वह रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा हूं। मैं उस विराट भैया के रिकॉर्ड को 10 मैचों में ही तोड़ दूंगा, क्योंकि हर मैच में मुझे शतक बनाना है।(हंसते हुए)।” बटलर आईपीएल 2022 में 13 मैचों में 627 रन बना चुके हैं।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn