IAS का सवालः अनपढ़ होने से क्या फायदे हो सकते हैं?
आईएएस और आईपीएस बनना देश के हर होनहार युवा का सपना होता है मगर बहुत ही कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा इतनी कठिन होती है अधिकांश छात्र इसे एक बार में पास नहीं कर पाते.
आईएएस और आईपीएस की परीक्षा तीन चरणों में होती है जिसमें दो चरण लिखित और तीसरा चरण इंटरव्यू का होता है. इंटरव्यू के दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसे सुनकर आपका सिर चकरा सकता है. आज हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सवालों के जवाब जो प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.
1. सवालः लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रुप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाबः वीरेंद्र कुमार
2. सवालः अगर आपके हाथ में चार आम और दो संतरे हैं और आपके दूसरे हाथ में पांच केले और जो अमरुद हैं तो आपके पास क्या है?
जवाबः मेरे पास बहुत ही बड़े हाथ हैं.
3. सवालः पहला राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया गया था?
जवाबः 28 फरवरी, 1909
4. सवालः अनपढ़ होने से क्या फायदे हो सकते हैं?
जवाबः पढ़ाई में लगने वाले पैसे बच जाते हैं.
5. सवालः भारत में राजमार्ग क्षेत्र के लिए अम्ब्रेला परियोजना कौन सी है?
जवाबः भारत में राजमार्ग क्षेत्र के लिए अम्ब्रेला परियोजना भारतमाला परियोजना थी.