IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के शादी का एल्बम आया सामने , बेहद खूबसूरत लग रही हैं टीना

आईएएस बनने के बाद लोगों के बीच सुर्खियों में रहने वाली अफसर टीना डाबी अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहती है। बता दें हाल ही में टीना ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की है और इसी वजह से वो फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

https://www.instagram.com/p/CePztdbBQdd/?utm_source=ig_web_copy_link

टीना ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है ” फइनली, मेरी शादी का एल्बम आ गया है! उन यादगार दिनों को आप सभी के साथ साझा करते हुए खुशी हो रही है” बता दें कि टीना डाबी साल 2016 बैच की राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं, जबकि प्रदीप गवांडे 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं। मौजूद समय में टीना डाबी संयुक्त वित्त (कर) सचिव हैं, जबकि प्रदीप गवांडे पुरातत्व एवं संग्रहालय के निदेशक हैं।

https://www.instagram.com/p/CeP0B7ehgaa/?utm_source=ig_web_copy_link

टीना डाबी (Tina Dabi) ने जयपुर में प्रदीप गवांडे के साथ बेहद सादे ढंग से शादी की थी।बता दें कि टीना डाबी (Tina Dabi) ने आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे के साथ 22 अप्रैल को जयपुर में परिवार और खास रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी रचाई थी. इसके बाद 24 अप्रैल को टीना और प्रदीप ने रिसेप्शन की पार्टी दी थी। इससे पहले 21 अप्रैल को मेहंदी और संगीत की रस्में हुई थीं।

https://www.instagram.com/p/Cbp_gAjhRQd/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतलब है आईएएस बनने के बाद टीना डाबी यूपीएससी 2015 के सैकंड टॉपर अतहर आमिर खान को मंसूरी में ​ट्रेनिंग के दौरान दिल दे बैठीं। फिर साल 2018 में दोनों ने लव मैरिज की, मगर यह प्रेम विवाह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। 2020 में दोनों ने जयपुर की फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल कर तलाक ले लिया। इसके बाद अतहर आमिर खान राजस्थान कैडर छोड़कर अपने ही स्टेट जम्मू कश्मीर चले गए।तलाक के बाद टीना और अतहर को लेकर खूब बाते बनाई गई हालाकि तलाक का असल वजह किसी को नही मालूम।

https://www.instagram.com/p/CV21ZFFqbpG/?utm_source=ig_web_copy_link

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी के कुछ खूबसूरत तस्वीर

 टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के शादी का एल्बम

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के शादी का एल्बम

 टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के शादी का एल्बम