आखिर टीना डाबी एक बार फिर क्यों है सुर्खियों में ?

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए गश्ती जहाजों के लिए 473 करोड़ रुपये के सौदे पर किए हस्ताक्षरराजस्थान कैडर की 2016 बैच की टॉपर आईएस टीना डाबी बहुत बार सुर्खियों में रह चुकी है। चाहे बात हो उसके टोपर बनने की या शादी करने की या फिर शादी के बाद डाइवोर्स लेने की। हालांकि डाइवोर्स के बाद एक बार और टीना डाबी अपने सगाई को लेकर चर्चा में है। वह फिर एकबार शादी के बंधन में बांधने जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक दोनों जयपुर के किसी होटल में 22 अप्रैल को शादी के बंधन में बांधने वाले है।
टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है ,वो आये दिन अपने पर्सनल लाइफ से जुडी तस्वीर को शेयर करते रहती है। इंस्टाग्राम पर टीना के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

टीना और प्रदीप ने अपने-अपने सोशल मीडिया पेजों से अपनी सगाई की घोषणा की टीना ने इंस्टाग्राम पर अपने मंगेतर प्रदीप के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपने मुझे जो मुस्कान दी, वह मैंने पहनी है।’ उन्होंने हैशटैग #fiance के साथ अपना पोस्ट खत्म किया।

उनके नए मंगेतर आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे जो की 2013 बैच से पास आउट है।

दरअसल आईएएस टीना डाबी की शादी इस लिए भी खासा चर्चाओं में है कि क्योंकि टीना डाबी 2015 की टॉपर हैं और उन्होंने पहली शादी 2015 के सेकेंड टॉपर अतहर खान से साल 2018 में पूरे रीतिरिवाज के साथ शादी रचाई थी, लेकिन यह शादी दो साल से ज्यादा नहीं चल सकी और उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था