NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप का किया ऐलान, दो साल बाद भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ग्रुप का एलान कर दिया है। इसका आगाज 17 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस ऐलान से पहले सबकी निगाहें भारत पाकिस्तान मैच पर था कि आईसीसी मुकाबले में इन दोनों का मुकाबला होगा या नहीं।

अब इससे पर्दा उठ गया है। आईसीसी ने टूर्नामेंट को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है। ऐसे में दो साल बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महासमर होने वाला है।

भारत-पाकिस्तान वाले ग्रुप में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दो क्वालीफायर टीमें होंगी। बता दें कि 2021 टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला जाना है।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले 2019 के वनडे विश्व कप में आमने-सामने हुई थी। तब भी भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत को हरा नहीं पाया है।

बता दें कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे। साथ ही इस ग्रुप बी में दो टीमों के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी शामिल थे।