ICC Decade Awards: ICC ने चुनी इस दशक की बेस्ट टीमें
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पिछले 10 वर्षों में क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर डिकेड अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने इस दशक के बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अपनी बेस्ट वनडे, टेस्ट और टी-20 टीमें चुनी है.
आईसीसी की इस दशक की बेस्ट वनडे, टेस्ट और टी-20 तीनों ही टीमों में विराट कोहली को जगह मिली है. साथ ही टेस्ट टीम की कप्तानी उन्हें सौंपी गई है. इसके अलावा भारत के पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दशक की बेस्ट वनडे और टी-20 टीमों का कप्तान चुना गया है.
आईसीसी के द्वारा चुनी गई टी-20 टीम में धोनी के अलावा 4 और भारतीय हैं तो वहीं दशक की वनडे टीम में 3 भारतीय को जगह दी गई है.
आईसीसी की इस दशक की वनडे टीम: महेंद सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा.
The ICC Men's ODI Team of the Decade:
?? ?? ??
?? ??
?? ??
??
???????
??
?? #ICCAwards pic.twitter.com/MueFAfS7sK— ICC (@ICC) December 27, 2020
टी-20 टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.
The ICC Women's T20I Team of the Decade ?
Plenty of runs and wickets in that side! ? #ICCAwards pic.twitter.com/mRkVN1SHSf
— ICC (@ICC) December 27, 2020
आईसीसी की इस दशक की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ड ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.
Your ICC Men's Test Team of the Decade ?
A line-up that could probably bat for a week! ? #ICCAwards pic.twitter.com/Kds4fMUAEG
— ICC (@ICC) December 27, 2020
आईसीसी की इस दशक की महिला वनडे टीम: मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया), सुजी बेट्स, मिताली राज, स्टेफनी टेलर, साराह टेलर (विकेटकीपर), एलिसा पैरी, डॉन वॉन निएकेर्क मारिजाने कैप, झूलन गोस्वामी, अनिसा मोहम्मद
The ICC Women's ODI Team of the Decade ?
?? ?? ??
?? ??
?? ??
? ?
??
??????? #ICCAwards pic.twitter.com/NxiF9dbnt9— ICC (@ICC) December 27, 2020
Ankit Anand