आईसीसी ने जारी किया वार्मअप मैच का शेड्यूल, इन दो देशों से होगी भारत की भिड़ंत
आईसीसी ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के वॉर्मअप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत को टूर्नामेंट से पहले दो प्रैक्टिस मैच मिले हैं। भारत पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ 18 अक्टूबर को खेलेगी, वहीं दूसरा वॉर्मअप मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। दोनों ही मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे और स्टार स्पोर्ट्स के अलग नेटवर्क पर इन मुकाबलों का लाइव टेलिकास्ट होगा।
पिछले दिनों खबर आई थी कि भारत ने 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला वॉर्मअप मैच रद्द करने का फैसला किया है और इंग्लैंड की जगह भारत साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगा, लेकिन इन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए आईसीसी ने वॉर्मअप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दोनों ही मुकाबले दुबई में खेलेगा।
भारत के लिए ये वर्ल्ड कप बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। 2013 के बाद से भारत ने एक भी ICC ट्रॉफी नही जीता है। सभी क्रिकेट फैंस को भारतीय टीम से बहुत उम्मीद है। इस वक़्त भारतीय टीम में चुने हुए सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे है और यूएई में मौजूद है। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए यूएई और ओमान के पिच को समझना आसान होगा।
To get in groove for the #T20WorldCup, each team will play two warm-up matches!
Check out the full fixtures 👇https://t.co/OieCXtzowv
— ICC (@ICC) October 12, 2021
वर्ल्ड कप के लिए चुनी हुई भारतीय टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी मौजूद है वही स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।