ICC Women’s World Cup: स्टंप्स पर बिना गिल्लियों के हुआ ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश का मैच, जाने क्या है पूरी वजह; देखें वीडियो

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का 25वां मैच बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, इस मुकाबले में स्टंप्स के ऊपर गिल्लियां नहीं नज़र आईं। यह मुकाबला वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला गया, जहां पर बहुत तेज हवा चल रही थी। बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और इस मुकाबले को 43-43 ओवर का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कूट मैच का पहला ओवर फेंकने आईं और स्टंप्स से गिल्लियां उनकी बॉलिंग से पहले ही नीचे गिर गईं। दरअसल हवा इतनी ज्यादा तेज थी कि स्टंप्स के ऊपर गिल्लियां रुक ही नहीं पा रही थीं।

https://www.instagram.com/reel/Cbg0FfGlyHe/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c4965878-df00-4209-9d98-629dd40239d9

इसी कारण इस मुकाबले में ज्यादातर वक्त स्टंप्स पर गिल्लियां नजर ही नहीं आईं। आईसीसी द्वारा सोशल मीडिया पर इस मैच के जो वीडियो शेयर किए गए हैं, उनमें साफ़ देखा जा सकता हैं कि स्टंप्स ऊपर गिल्लियां नहीं रखी हुई हैं। वेलिंगटन में हवा इतनी ज्यादा तेज चल रही थी कि खिलाड़ी भी ठंड की वजह से कांपती नजर आईं।

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=30603572-c667-46ea-8151-75d5384fb70d

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6dc51b6e-23f5-47d2-b6b3-7141757098cd

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=19622426-bd1c-4a5f-aef3-4eeda1f3bf72

ऑस्ट्रेलिया की यह आईसीसी महिला विश्व कप में लगातार सातवीं जीत थी। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच नहीं हारी है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।