बुधवार, मार्च 29, 2023

आईसीसी का बड़ा फैसला, कोविड-19 संक्रमित पाए जाने वाले खिलाड़ियों को होगी टी20 विश्व कप के मैच खेलने की अनुमति

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत रविवार (16 अक्तूबर) को ऑस्ट्रेलिया में हुई। अभी टूर्नामेंट में पहले राउंड के मैच खेले जा रहे हैं। 22 अक्तूबर से सुपर-12 के मैच शुरू होंगे।

टूर्नामेंट के नियमों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बड़ा बदलाव किया है।

आईसीसी ने कहा है कि टी20 विश्व कप-2022 में कोविड-19 संक्रमित पाए जाने वाले खिलाड़ियों को मैचों में खेलने की अनुमति होगी।

बकौल आईसीसी, संक्रमित खिलाड़ी को टूर्नामेंट के दौरान किसी अनिवार्य टेस्ट या आइसोलेशन से नहीं गुज़रना होगा। हर केस की गंभीरता के आधार पर टीम के डॉक्टर आकलन करेंगे कि संक्रमित खिलाड़ी का खेलना उचित है या नहीं।

क्या कहता है ICC का नया नियम?

1. नए नियम के मुताबिक अब कोई खिलाड़ी अगर कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे आइसोलेट नहीं होना होगा और उसे खेलने की छूट दी जाएगी।

2. इसके अलावा अब खिलाड़ी को जांच के लिए बाध्य नहीं किया जा सकेगा।

3. टीम के डॉक्टर खिलाड़ी के स्वास्थ्य की जांच करेंगे और उसके बाद निर्णय लेंगे कि उसे खिलाया जाना चाहिए या नहीं।

4. ये निर्णय भी टीम के डॉक्टर लेंगे कि खिलाड़ी को अन्य खिलाड़ियों से अलग रखा जाए या सभी के साथ।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress