NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का ‘आइकानिक वीक’ महोत्सव आज से

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 23 से 29 अगस्त तक कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन करेगा।

इसे ‘आइकानिक वीक’ महोत्सव नाम दिया गया है। मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी बयान के अनुसार, ‘आइकानिक वीक’ महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों व गौरव के साथ-साथ युवा, नए और प्रतिष्ठित भारत की आकांक्षा एवं सपनों को प्रदर्शित किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर आयोजनों का शुभारंभ करेंगे, जिसकी थीम ‘जन भागीदारी और जन आंदोलन’ होगी।

आकाशवाणी नेटवर्क विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू करेगा। इनमें धरोहर (स्वतंत्रता संग्राम के नेताओं के भाषण), निशान (75 प्रमुख ऐतिहासिक स्थल प्रदर्शित किए जाएंगे) और अपराजिता (महिला नेता) शामिल हैं।

दूरदर्शन नेटवर्क पर चल रहे गुमनाम नायक व स्वतंत्रता संग्राम दैनिक विशेष समाचार कैप्सूल के अलावा नए भारत का नया सफर व जर्नी आफ न्यू इंडिया के तहत क्षेत्रीय कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।

नेताजी व देसी रियासतों का विलय जैसे वृत्तचित्रों की श्रृंखला का प्रदर्शन किया जाएगा। राजी जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर आइलैंड सिटी व क्रासिंग ब्रिज जैसी फिल्में प्रदशित करेगा।