अगर भाजपा 10 सीटें भी लाती है छोड़ दूंगा ट्विटर – प्रशांत किशोर का दावा

बंगाल में चुनावी सरगर्मी तेज हैं। भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी इस चुनाव के लिए कमर कस चुकी है। भाजपा ने बंगाल की जिम्मेदारी अमित शाह को दे रखा है और इस जिम्मेदारी को निभाने में अमित शाह अभी से जुट गए है। फ़िलहाल, पुरे देश में इस चुनाव की तपिश महसूस की जा सकती है।

इस बीच बंगाल में ममता के चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथ में लेने वाले प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया है कि अगर भाजपा बंगाल में 10 सीटें भी जीत जाती है तो वे ट्वीटर छोड़ देंगे। प्रशांत किशोर ने मीडिया के एक वर्ग पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग बंगाल में भाजपा के लिए माहौल बनाने का काम कर रहे है, जो स्वतः इस बात को शाबित कर देता है कि बंगाल में भाजपा की करारी हार होने वाली है।

शानदार रहा है रिकॉर्ड

प्रशांत किशोर लम्बे समय से चुनाव रणनीतिकार के रूप में काम कर रहे हैं। उनका अबतक का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। 2014 में उन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ काम किया था। चाय पर चर्चा, और अच्छे दिन के नारे को अभूतपूर्व सफलता मिली थी। 2015 में नितीश कुमार के लिए, 2019 में अरविन्द केजरीवाल के लिए और भी चुनावों में वो अपने दिमाग का लोहा मनवा चुके हैं।

भाजपा का दावा जीतेंगे 200 सीटें

भाजपा के तमाम नेता इस चुनाव से पहले 200 सीटें जीतने का दावा कर चुकें हैं। इन नेताओं में अमित शाह और जेपी नड्डा सरीखे लोग शामिल है। भाजपा ने फिलहाल, शीर्ष नेतृत्व को बंगाल में लगा रखा हैं।

भाजपा के दावे में दम भी नज़र आ रहा है। कई बड़े टीएमसी नेताओं ने बाग़ी रुख अपनाते हुए ममता को बाय – बाय बोल दिया है। इन नेताओं में सुवेंदु सरकार सरीखे लोग है। जिनका, बंगाल में एक बड़ा जनाधार माना जाता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर भाजपा बंगाल जीतने में कामयाब होती है तो क्या प्रशांत किशोर ट्वीटर छोड़ देंगे।

बंगाल चुनाव :टीएमसी के खिलाफ वोट दिया तो खून की नदियां बहेगी