सिद्धू मुख्यमंत्री बने तो पंजाब का बेड़ा गर्ग कर देंगे, इस्तीफा देने के बाद बोले अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री बनना ही लक्ष्य है। अगर सिद्धू मुख्यमंत्री बन जाते है तो वह पंजाब का बेड़ा गर्ग कर देंगे।

ANI न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू कुछ नहीं संभाल सकता, मैं उसे अच्छी तरह जानता हूं। वो पंजाब के लिए भयानक होने वाला है।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू मेरा मंत्री था और उसे निकालना पड़ा। 7 महीने तक अपनी फाइलें क्लियर नहीं की। क्या इस तरह का व्यक्ति जो एक विभाग नहीं संभाल सकता वो एक राज्य संभाल सकता है।

कैप्टन अमरिंदर ने दावा करते हुए कहा कि जो एक मंत्रालय ठीक से नहीं चला सके, वो भला राज्य क्या चलाएंगे। अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वह पंजाब का बेड़ा गर्ग कर देंगे।

कैप्टन अमरिंदर से जब पूछा गया कि क्या वे मुख्यमंत्री के लिए सिद्धू का नाम को स्वीकार करेंगे तब उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं पाकिस्तान के साथ कैसे इसका(नवजोत सिंह सिद्धू) संबंध है। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इसका दोस्त है, जनरल बाजवा के साथ इसकी दोस्ती है। सिद्धू तो बाजवे का साथ है, इमरान खान के साथ है। रोज़ हमारे कश्मीर में जवान मारे जा रहे हैं। आपको लगता है मैं सिद्धू के नाम को स्वीकार करूंगा।

कैप्टन अमरिंदर ने ये भी कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब मुख्यमंत्री का चेहरा बनाते हैं तो वे इसका विरोध करेंगे क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है।

बता दें कि पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। कैप्टन अमरिंदर ने शनिवार की शाम राज्यपाल बनवारीलाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंपा था।