अगर नहीं कराया कुत्ते का पंजीकरण, तो घर से उठा ले जाएगा नगर निगम

गाजियाबाद में अब पालतू कुत्तों को घर में रखने के लिए उनका नगर निगम में पंजीकरण करवाना ज़रूरी हो गया है। अगर आप अपने पालतू कुत्ते का पंजीरण नहीं करवाते हैं तो नगर निगम की टीम आपके घर से कुत्ते को उठा ले जाएगी। बता दें कि अब शहर में पालतू कुत्तों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिये हैं।

अमर उजाला में छपी ख़बर के मुताबिक शहर में करीब 25 हजार लोगों के पास पालतू कुत्तें हैं लेकिन 1375 लोगों ने उनके कुत्तों का नगर निगम में पंजीकरण करवाया है। इस पर अब नगर निगम के अधिकारियों ने शहर में कुत्ता पालने वालों लोगों को उनके कुत्ते का पंजीकरण ना करवाने पर कार्यवाही की तैयारी भी कर ली है।


ये भी पढ़े-पंजीकरण न कराया तो घर से कुत्ते को उठा ले जाएगी निगम की टीम


दरअसल नगर निगम ने एक साल पहले कुत्तों का पंजीकरण कराने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया था। इसके साथ ही निगम ने पंजीकरण का शुल्क एक हज़ार रूपये भी निर्धारित किया था और लोगों को दफ्तर में आने के अलावा घर बैठे ही पंजीकरण कराने की सहूलियत दी थी, इसके बावजूद लोगों ने बीते 14 महीनों के अन्तराल में महज़ 1375 पालतू कुत्तों को पंजीकृत करवाया है।

जिन लोगों ने अभी तक अपने कुत्ते का नगर निगम में पंजीकृत नहीं करवाया है, तो इस पर नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज सिंह का कहा है कि “बिना पंजीकरण वाले कुत्ते को पालने वाले लोगों को सफाई सुपरवाइजरों के सहयोग से चिह्नित कराया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी”।

ऐसे करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण

• सबसे पहले नगर निगम की वेबसाइट या गूगल प्ले स्टोर से गाजियाबाद नगर निगम पेट रजिस्ट्रेशन नाम का एप डाउनलोड करना होगा। अब आपको इस पर आपको नया रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण का नवीनीकरण, पंजीकरण का स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।
• इसके बाद आपको कुत्ते का पंजीकरण कराने के लिए आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाना होगा और फिर डॉग का नाम, उम्र, नस्ल, रेबीज वैक्सीनेशन की तारीख और वैक्सीनेशन की ड्यू डेट की जानकारी डालनी होगी।
• फिर आपको साथ कुत्ते की दो अलग-अलग फोटो और एक मालिक के साथ फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद कुत्ते के मालिक को ऑनलाइन फार्म पर ही अपनी ज़रूरी जानकारी नाम, मोबाइल नंबर, घर का पता, आईडी, अपना फोटो, साइन, एड्रेस प्रूफ, वैक्सीनेशन बुक अपलोड करनी होगी।
• आखिर में आपको शुल्क के रूप में पेमेंट गेटवे से 1500 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके बाद पंजीकरण के आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। नगर निगम के अधिकारी इन दस्तावेजों को जांचने के बाद पंजीकरण को स्वीकृत करेंगे।