NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सपा सरकार बनी तो बाइक पर 3 लोग कर सकेंगे सवारी, ओपी राजभर दिया बयान

एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बिजली, एलपीजी से लेकर फ्री पेट्रोल तक के वादे किए हैं वहीं अब सपा गठबंधन के साथी राजभर ने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनी तो बाइक पर ट्रिपल राइडिंग की इजाजत दी जाएगी। अपनी बात को समझाने के लिए उन्होंने ट्रेन वाली दलील दी है और कहा है कि 70 सीटों वाले कोच में 300 लोग सवार होते हैं।

राजभर ने कहा कि, ”आप देखिए ट्रेन के कोच में 70 सीट ही होती है और 300 लोग जाते हैं, ट्रेन की चालान तो नहीं होती है, 9 सवारी के साथ जीप पास है, मगर बैठते 22 लोग है, 2 सवार पर बाइक पास है, तो फिर बाइक का चालान क्यों होती है? वही पुलिस विभाग और सभी चीज़ो का चालान क्यों नहीं करती है।”

राजभर ने कहा कि, ”कहीं किसी गांव में झगड़ा होता है, कोई पुलिस में शिकायत देता है, तो बाइक पर एक सिपाही एक दरोगा जी जाते हैं गांव में, आरोपी को उसी बाइक पर बिठाते हैं, तब तीन सवारी हो जाती है, तो दारोगा जी का चालान क्यों नहीं होता है। हमारी सरकार बनते ही तीन सवारी फ्री कर दी जाएगी नहीं तो ट्रेन और जीप का भी चालान किया जाएगा।”