आपस में लड़ेंगे तो करोना जीत जाएगा, मिलकर लड़ेंगे तो देश जीतेगा: अरविंद केजरीवाल

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान राजधानी में ऑक्सीजन संकट की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल की अंतरिम रिपोर्ट दे दी है। इस रिपोर्ट के बाद दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच विवाद शुरू हो गया है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। इसी बीच शनिवार को सीाएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर एक बार फिर से तंज कसा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन पर आपका झगड़ा ख़त्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें? आइए मिलकर ऐसी व्यवस्था बनाते हैं कि तीसरी वेव में किसी को ऑक्सिजन की कमी ना हो। दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सिजन की भीषण कमी हुई।अब तीसरी लहर में ऐसा ना हो।आपस में लड़ेंगे तो करोना जीत जाएगा। मिलकर लड़ेंगे तो देश जीतेगा।

इससे पहले भी बीजेपी के दावों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खारिज करते हुए कहा था कि “मेरा गुनाह-मैं अपने 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा, जब आप चुनावी रैली कर रहे थे तो मैं रात भर जग कर ऑक्सीजन का इंतज़ाम कर रहा था। लोगों को ऑक्सिजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया लोगों ने ऑक्सिजन की कमी से अपनों को खोया है। उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है।