NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अगर योगी दोबारा सीएम बनेंगे तो छोड़ देंगे यूपी’, अब क्या करेंगे मुनव्वर राणा?

शायर मुनव्वर राना ने कुछ वक्त पहले एक विवादित बयान देकर लोगों के निशाने पर आ गए थे। उन्होंने कहा था कि अगर योगी दोबारा मुख्यमंत्री बनते है तो वो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। उनका यह बयान सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक खूब वायरल हुआ था। इसे बात को लेकर मुनव्वर राना ट्विटर पर ट्रेंड भी हुए थे।

अब जबकि योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश का दोबारा मुख्यमंत्री बनना तय हो चुका है तबसे मुनव्वर राणा पर एक बार फिर लोगो कि नजरें टिक गई हैं। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए राना ने ये बातें पलायन के मुद्दे पर कही थी। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दौर में माहौल बहुत खराब है। अगर योगी दोबारा से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो दिल्ली-कोलकाता चले जाएंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पूर्वज पाकिस्तान नहीं गए, मगर उन्हें ये शहर छोड़ना पड़ेगा।

https://twitter.com/search?q=Munawwar%20Rana%20%20&src=typed_query&f=video

उन्होंने कहा था कि अब मुसलमानों ने अपने घरों में चाकू रखना बंद कर दिया है। क्योंकि उन्हें लगता है पता नहीं योगी उन्हें कब बंद कर देंगे। मुनव्वर राना ने कहा था कि उत्तर प्रदेश चुनाव में लोग असली मुद्दों को देखेंगे और उसी के आधार पर वोट करेंगे। पाकिस्तान और जिन्ना के नाम पर उत्तर प्रदेश की जनता वोट नहीं करेगी। सोशल मीडिया यूजर्स ने मुनव्वर राना के इस बयान पर काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।