शनिवार, मार्च 25, 2023

यदि आप भी टॉयलेट में करते हैं Smart Phone का इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान, पड़ सकता है भारी

आज हमारी दुनिया एक छोटे से फोन में सिमट कर रह गई है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज के दौर में स्मार्ट फोन (Smart Phone) जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। फोन के बिना बच्चों से लेकर बड़ों तक की जिंदगी अधूरी लगती है। लोगों के लिए मोबाइल के बिना एक मिनट भी गुजारना मुश्किल होता जा रहा है। इसका इस्तेमाल पूरे दिन से रात तक करते है। इतना ही नहीं अब लोग टॉयलेट तक में इसका उपयोग करना नहीं भूलते, लेकिन क्या आप जानते है कि टॉयलेट में स्मार्टफोन (Smart Phone In Toilet) का इस्तेमाल आपके लिए कितना हानिकारक हो सकता है। आइये जानते हैं इससे होने वाली कुछ बीमारियों के बारे में।

टॉयलेट हानिकारक बैक्टीरिया का घर होता है। ऐसे में टॉयलेट में बैठकर मोबाइल पर बात करने या चैट करने या फिर गाने सुनने से कई खतरनाक बैक्टीरिया मोबाइल की स्क्रीन पर चिपक जाते हैं। ये कई नुकसानदायक बीमारियों को जन्म देते हैं। जैसे – कब्ज, पेट दर्द, यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन भी हो सकता है।

टॉयलेट में बैठकर स्मार्ट फोन चलाने से खतरनाक कीटाणु आपके मोबाइल फोन से चिपक जाते हैं। जिस हाथ से आप टॉयलेट पेपर या टॉयलेट सीट को स्पर्श करते हैं उन सभी पर बैक्टीरिया लगे होते है। टॉयलेट से बाहर निकल कर आप हाथ तो साफ कर लेते हैं पर मोबाइल फोन नहीं। जिसकी वजह से कई हानिकारक जर्म्स , बैक्टीरिया घर के बेडरुम, किचन या डायनिंग रुम और घर के हर कोने में फैल जाते हैं।

जिस हाथ से आप मोबाइल चलाते हैं, उसी हाथ से खाना भी खाते है जिसकी वजह से फोन पर लगे हुए खतरनाक बैक्टीरिया आपके पेट में पहुंच जाते हैं। जिससे डायरिया, यूटीआई और पाचन से जुड़ी तमाम समस्या हो सकती हैं। इससे पेट के अंदरुनी हिस्सों और आंतों पर सूजन भी आ सकती है।

आमतौर पर पाइल्स की समस्या पाचन क्रिया के कमजोर होने पर होती है, लेकिन अब कुछ हद तक टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल भी इसका जिम्मेदार हैं। मोबाइल लेकर देर तक टॉयलेट में बैठे रहना और बेवजह प्रेशर लगाना इसका बड़ा कारण है।

टॉयलेट सीट पर एक स्थान पर बैठे बैठे मोबाइल चलाने से पाइल्स की समस्या होने का भी खतरा होता हैं। लंबे समय तक कमोड पर बैठे रहने से मांसपेशिंया शिथिल हो जाती है । जिसके कारण हेमोरॉयड्स यानी पिल्स होने का खतरा बढ़ता हैं।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने रमजान की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रमजान की शुरुआत पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा; “रमजान की शुरुआत की हार्दिक शुभकामनाएं।” Best wishes...

एनएचएआई द्वारा बाधा रहित टोलिंग सिस्टम और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर हैकथॉन का आयोजन

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग के लिए निगमित की गई भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) और एमईआईटीवाई के तत्वावधान में...

केंद्रीय विद्युत और एनआरई मंत्री “बायोमास 3पी – पैलेट टू पावर टू प्रॉस्पेरिटी” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार कल नई दिल्ली में “बायोमास 3पी - पैलेट टू पावर टू प्रॉस्पेरिटी” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है।...

सर्बानंद सोनोवाल ने बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्‍ल्‍यू) के रीयल-टाइम प्रदर्शन निगरानी डैशबोर्ड ‘सागर मंथन’ का उद्घाटन किया

केन्‍द्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एमओपीएसडब्‍ल्‍यू के रीयल टाइम प्रदर्शन निगरानी डैशबोर्ड - मंत्रालय और अन्य सहायक कंपनियों...
NewsExpress