NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
घर खरीदने का देख रहे है सपना, तो बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को दे रहा बड़ा तोहफा

अगर आप सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के कस्टमर हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, होम लोन की ब्याज दर में बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ी कटौती की है। होम लोन पर ब्याज दर बैंक ने 6.75 % से घटाकर 6.50 % सालाना कर दी है। ब्याज दर में यह कमी सीमित समय के लिये ही की गई है।

क्या कहा बैंक ने:

बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक (होम लोन और अन्य खुदरा संपत्ति) एच टी सोलंकी ने कहा कि, ‘‘पिछले कुछ महीनों से हम आवास बिक्री में काफी तेजी देख रहे हैं…इसको देखते हुए सीमित समय के लिये हमने ग्राहकों के हित में 6.50 % की विशेष ब्याज दर की पेशकश की है। साथ ही इसके लिए ग्राहकों को किसी प्रकार का प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं देना होगा।’’

बैंक ने कहा कि 30 जून, 2022 तक होम लोन पर ब्याज की नई दर लागू रहेगी और यह लोन के मामले में स्थिति कर्जदार के सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगा।

नए हाउसिंग लोन लेने वाले ग्राहकों के साथ ही दूसरे बैंक से लिये गये कर्जों को बीओबी में स्थानांतरित करने वालों के लिये भी नई ब्याज दर लागू होगी। यह सभी राशि के कर्जों पर उपलब्ध होगी और 771 या उससे ज्यादा सिबिल अंक रखने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा।