पाइल्स से हैं परेशान तो भूलकर भी न करें इन फूड्स का सेवन, हो सकता है नुकसान
आज के समय में पाइल्स यानी बवासी एक समस्या लेकिन गंभीर बीमारी बन चुकी है जिससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता है। इस समस्या में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि कभी-कभी तो इसका दर्द असहनीय भी बन जाता है।दरअसल, पाइल्स की परेशानी में मरीजों को मल के साथ खून निकलने और तेज दर्द की समस्या होती है साथ ही इसमें पीड़ित व्यक्ति को बैठने या फिर लेटने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए आपको दवाओं के अलावा सही खानपान और लाइफस्टाइल भी बेहद जरूरी है ताकि इससे होने वाली तकलीफों से बचा जा सके। इसके अलावे आपको कुछ चीजों से परहेज भी करना होगा जिससे समस्या और न बढ़े। तो आइए जानते हैं कि अगर आपको पाइल्स की समस्या है तो किन चीजों का परहेज करना चाहिए।
तेल और मसालेदार खाना
बवासीर के मरीजों को अधिक तेल और मसालेदार भोजन बेहद हानिकारक हो सकता है। डॉक्टर्स भी इन्हें इस तरह के खाने से दूर रहने की सलाह देते हैं। अगर आप बवासीर से पीड़ित है तो भूलकर भी मसालेदार खाने का सेवन ना करें। यह आपकी समस्या को और बढ़ा सकता है।
मिर्च
बवासीर की समस्या में पीड़ित व्यक्ति को मिर्च का सेवन नहीं करना चाहिए फिर चाहे वो हरी हो या लाल मिर्च।क्योंकि, इसके सेवन से दर्द और जलन की समस्या और बढ़ा सकता है।
मांस मछली और अंडा से करें परहेज
पाइल्स के मरीजों को मांस, मछली और अंडा खाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिये क्योंकि ये चीजें गर्म होती हैं और इन्हें पचाने में भी थोड़ी मुश्किल होती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इन चीजों का सेवन न करें।
ना करें राजमा, मसूर और बीन्स का सेवन
बवासीर के रोगियों को इन चीजों का सेवन भी हानिकारक होता है। इसलिए अगर आप बवासीर से परेशान हैं तो इन चीजों से दूरी बनाकर रखें।