दाद-खुजली की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं हल्दी का नुस्खा, ये नुस्खे भी असरदार, यूं करें इस्तेमाल

गर्मियों के मौसम में दाद, खाज और खुजली की परेशानी ज्यादा सताती है। ये सभी समस्याएं एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है जोकि एक लोगों से दूसरे लोगों में तेजी से फैलती है। हालांकि शरीर पर दाद, खाज, खुजली कई वजहों से हो सकती है। जैसे बदलते मौसम, लंबे समय तक स्किन गीला रहना, त्वचा का सूखना, कॉस्मेटिक क्रीम का इस्तेमाल ज्यादा करना, स्किन इन्फेक्शन होना, त्वचा की देखभाल ना करना आदि शामिल हैं।

दाद या खुजली होने पर स्किन पर लाल या भूरे रंग के दाने बनने लगते हैं और उनपर बार-बार खुजली करने का मन करता है। ऐसे में अगर आप बार बार स्किन को खुलजी करते हैं तो इससे स्किन रैशेज और त्वचा पर जलन महसूस होती है। अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए तो ये तेजी से फैलना शुरू हो जाता है साथ ही इसमें फुंसी भी हो सकती है। अगर आप भी स्किन में होने वाली इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ नुस्खों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप इस समस्या से असानी से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं।

हल्दी

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जोकि संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मदद करती है। इसके लिए आप पहले हल्दी में पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। उसके बाद इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाकर छोड़ दें। जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो इसे पानी से धो लें। इससे आप जल्द ही इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

कपूर और नारियल तेल

अगर आपके शरीर पर खुजली की समस्या हो रही है तो ऐसे में आप कपूर और नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इसके लिए कुछ बूंदे नारियल तेल में एक कपूर मिला लें। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर प्रभावित जगह पर लगा लें। ये खुजली को दूर करने का बेस्ट तरीका है।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी भी दाद की समस्या को दूर करने में सहायक है। एक तरफ जहां मुल्तानी मिट्टी आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर हैं तो वहीं गुलाब जल त्वचा को नमी देने का काम करता है। इसके लिए थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। ये दोनों चीजें दाद, खाज, खुजली से छुटकारा दिलाने में क्रीम की तरह काम करती है।

टमाटर और नींबू

दाद, खाज, खुजली को दूर करने के लिए टमाटर और नींबू का रस बहुत कारगर है। दोनों में ही विटामिन सी पाया जाता है जोकि त्वचा से संबंधित दिक्कतों को दूर करने का काम करता है। इसके लिए टमाटर के जूस में नींबू का रस और इमली का बीज मिलाकर इसे पीस लें फिर इसको प्रभावित जगह पर लगाएं। ऐसा करने से खुजली और दाद से निजात मिलेगी।