NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
वजन घटाने के फिराक में है तो ट्राई करें अंकुरित अनाज के चाट नोट करें रेसिपी

अंकुरित अनाज हमारे पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है यह हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए कारगर साबित होता है इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में होती है यह प्रोटीन से भी भरपूर मात्रा में भरा हुआ होता है अक्सर लोग मूंग की दाल और चने को अंकुरित करके खाते हैं लेकिन आप इसे और भी ज्यादा टेस्टी बना कर खा सकते हैं आइए जानते हैं पोषक तत्व और प्रोटीन से भरपूर अंकुरित चाट कैसे बनाते हैं

अंकुरित चाट बनाने की आवश्यक सामग्री:

* 2 छोटी कटोरी मूंगदाल
* 1/2 कटोरी स्वीट कॉर्न
* 1 आलू (उबला हुआ)
* 1 प्याज (बारीक कटी हुई)
* 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
* 1 टेबलस्पून नींबू का रस
* 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
* आधा चमच काला नमक

अंकुरित चाट बनाने की विधि:

1. इसे बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को भिगो कर अंकुरित कर लीजिए

2. एक कटोरी में अंकुरित दाल ,आलू के टुकड़े ,प्याज कटा हुआ स्वीट कार्न, लाल मिर्च पाउडर ,नींबू का रस और काला नमक मिलाएं

3. इसके बाद इसे अच्छे से टॉस करते हुए सर्विंग प्लेट में सर्व करें तैयार है दोस्तों अंकुरित चाट