परिक्षा में उत्तर याद ना आए तो यह तरिका अपनाएं, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
अक्सर ऐसा होता है जब हम एग्जाम में सबकुछ अच्छे से पढ़कर जाते हैं फिर भी प्रश्नपत्र सामने आते ही बहुत से प्रश्नों का उत्तर हम भूल जाते हैं। कई लोग तो ऐसे होते हैं जो बिना उत्तर लिखे हुए ही बिना ही चले आते हैं। कुछ लोग तुक्के से उत्तर लिखते हैं। कई बार आपका तुक्का सही भी होता है और कई बार आपका तुक्का गलत भी होता है। सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक स्कूल में परीक्षा दे रहे एक छात्र जब प्रश्न का उत्तर भूल जाता है तो वह छात्र किस तरह से अपना उत्तर लिखता है।
इस वायरल हो रहे वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्वीट पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा कि ‘तुक्का’ लगाकर प्रश्न हल करने की सही ‘विधि’। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
‘तुक्का’ लगाकर प्रश्न हल करने की सही ‘विधि.’ pic.twitter.com/Ir8t3DVzWZ
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 2, 2022
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा क्लास में बैठकर परीक्षा दे रहा है। इस दौरान वह उत्तर भूल जाता है। इसके बाद बच्चा पहले हाथ जोड़कर आंखे बंद करके ध्यान करता है, फिर वो अपनी पेंसिल को अपनी उत्तर कॉपी के उपर से गोल-गोल घुमाता है। फिर पीछे होकर कुछ सोचने लगता है और ऐसा यह बच्चा कई बार करता है।