राजस्थान घूमने का है प्लान, तो इन 5 खूबसूरत जगहों पर जाना न भूलें
भारत में ऐसी बहुत सी जगह हैं, जहां पर्यटक घूमने आते हैं। लेकिन भारत में एक ऐसा राज्य भी है जिसके पहनावे, खानपान को लोग बेहद पसंद करते हैं। आपको बता दें कि यह जगह राजस्थान है, जैसा कि बहुत लोग जानते हैं कि राजस्थान की संस्कृति विश्व विख्यात है,यहां पर बड़े-बड़े पुराने किले बेहद मशहूर है।
राजस्थान में घूमने के लिए सबसे बढ़िया समय है, सर्दियों में अक्टूबर से मार्च का और गर्मियों के मौसम में अप्रैल से जून तक का होता है।
अगर आप भी राजस्थान घूमने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं इन 5 राजस्थान की खूबसूरत जगहों के बारे में, जहां पर विजिट करना आपको बेहद ही पसंद आएगा।
1. माउंट आबू
माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है। यहां की खूबसूरती लोगों को यहां आने के लिए आकर्षित करती है। यहां तक कि माउंट आबू को ‘राजस्थान का स्वर्ग’ भी कहा जाता है। साथ ही यहां की नक्की झील, जैन मंदिर, दिलवाड़ा जैसी जगह घूमने के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी मानी जाती है।
2. जोधपुर
जोधपुर को सन सिटी के नाम से भी जाना जाता है। यह ना सिर्फ राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है बल्कि जयपुर के बाद सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर माना जाता है। जोधपुर को सबसे महत्वपूर्ण शहर कहा गया है क्योंकि यह है भारत और पाकिस्तान बॉर्डर से सिर्फ 250 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है। यहां का मंडोर गार्डन, घंटाघर, चामुंडा मंदिर, मेहरानगढ़ का किला बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध माने जाते हैं।
3. बीकानेर
बीकानेर राजस्थान का बेहद ही प्रमुख पर्यटन स्थल माना जाता है। अगर आप भी मिठाइयों के शौकीन हैं और राजस्थानी व्यंजनों को खाने का लाभ उठाना चाहते हैं तो बीकानेर अवश्य ही जाएं क्योंकि बीकानेर मिठाई और स्नैक्स के मामले में बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां का जूनागढ़ किला, श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर, लालगढ़ पैलेस जैसी जगह बहुत ही प्रसिद्ध है।
4. उदयपुर
उदयपुर को झीलों का शहर भी कहा गया है। यह शहर मेवाड़ नाम से भी जाना जाता है। यहां बहुत से ऐतिहासिक महल भी हैं जो कि अपनी खूबसूरती से लोगों को आकर्षित करते हैं। यहां के महलों को अब होटल में परिवर्तित कर दिया गया है, जिससे बाहर से घूमने आए पर्यटक यहां आकर राजसी अनुभव कर सके। उदयपुर का सिटी पैलेस,लेक गार्डन पैलेस,जगदीश मंदिर, बागोर की हवेली बहुत ही प्रसिद्ध हैं।
5. चित्तौड़गढ़ का किला
राजस्थान में स्थित चित्तौड़गढ़ को राजपूतों का ऐतिहासिक गढ़ माना जाता है। जिसके साथ यह शहर बैराच नदी के किनारे बसा हुआ है। बता दें कि जोहर की आग में अपने आप को खत्म करने वाली रानी ‘ पद्मावती ‘ का महल चित्तौड़गढ़ ही है। यहां पर घूमने की सबसे अच्छी जगह राणा कुंभ महल, जौहर मेला और कालिका मंदिर है।