“अगर दम है तो ताजमहल और लालकिला की जगह पर मंदिर बनाकर दिखाएं”
ताजमहल विवाद चर्चओं में बना हुआ। लगातार लोग इसे लेकर अपनी – अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि इसे लेकर महबूबी मुफ्ती ने भी एक बयान दिया है । उन्होंने BJP को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो ताजमहल और लालकिला की जगह पर मंदिर बनाकर दिखाएं। दरअसल कुछ दिनों पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की बात कही गई है।
It is unfortunate that the BJP govt is unable to provide jobs to people. Inflation is rising, and the assets of our country are being sold. Our country is behind even Bangladesh, Pakistan & Nepal as far as poverty is concerned. They have nothing to offer to people: Mehbooba Mufti pic.twitter.com/UURQniDDzi
— ANI (@ANI) May 10, 2022
गौरतलब है कि ताजमहल (Taj Mahal) को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर की गई है। इसमें ताजमहल के 22 कमरे खोले जाने के लिए कहा गया है, ताकि पता चल सके कि कमरों के अंदर देवी-देवताओं की मूर्तियां और शिलालेख हैं या नहीं ।
इसके बाद से ताजमहल विवाद खूब चर्चेओं में बना हुआ है। बता दें कि ताजमहल को लेकर विवाद की शुरुआत इतिहासकार पीएन ओक की किताब ट्रू स्टोरी ऑफ ताज (True Story of Taz) से शुरू हुआ था। किताब में ताजमहल के शिव मंदिर होने से संबंधित कई दावे किए थे। कुछ इतिहासकारों का यह भी दावा है कि ताजमहल में मुख्य मकबरे व चमेली फर्श के नीचे 22 कमरे बने हैं, जिन्हें बंद कर दिया गया है। चमेली फर्श पर यमुना की तरफ बने बेसमेंट में नीचे जाने के लिए दो जगह सीढ़ियां बनी हुई हैं। करीब 45 साल पहले सीढ़ियों से नीचे जाने का रास्ता खुला था।