क्या एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकाला तो कटेंगे 173 रुपये!
सरकार ने उस मेसेज के दावे का खंडन किया है जिसमें कहा गया कि बचत खाते में 40 ट्रांज़ैक्शन होने के बाद प्रत्येक लेनदेन पर जमा राशि से ₹57.50 कटेंगे।
एक मेसेज में यह कहा गया कि एटीएम से 4 से अधिक बार पैसा निकालने पर कुल ₹173 काटे जाएंगे। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, “ये दावे फर्ज़ी हैं।”
https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1560251054117502976?s=20&t=CcfiSjL-wrMwpuBO8qEI-w
सरकार की तरफ से ऐसे फर्जी मैसेज की सच्चाई पता करने वाली संस्था पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल मैसेज की पड़ताल की और पाया कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है।
भारतीय रिजर्व बैंक या किसी भी अन्य बैंक की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है और न ही एटीएम से कैश निकालने के नियमों में कोई परिवर्तन किया गया है।
क्या है नियम
पीआईबी ने बताया कि बैंकों के एटीएम से कैश निकालने के नियम पहले जैसे ही हैं। इसमें कस्टमर्स अपने बैंक के एटीएम से महीने की 5 निकासी बिल्कुल फ्री कर सकते हैं।
इसके बाद निकासी करने पर आपको अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और यदि कोई टैक्स हो तो देना होता है।